निराश्रित गो-वंश की सूचना कन्ट्रोल रूम को दें

गाजीपुर। जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गो-वंशों को पुनः अभियान चलाकर क्षेत्र में स्थित निकटवर्ती अस्थाई गो-वंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करना है।
      मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया है कि जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गो-वंशों को 31 जनवरी, 2022 तक पुनः अभियान चलाकर क्षेत्र में स्थित निकटवर्ती अस्थाई गो-वंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाना है। इस अभियान के अन्तर्गत यदि किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के अन्तर्गत कोई निराश्रित गो-वंश विचरण करता पाया जाय तो उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम नम्बर’0548-2226101 पर पूर्वान्ह दस बजे से सायंकाल छह बजे तक की अवधि में दे सकते हैं।     इसके लिए आपदा कन्ट्रोल रूम, गाजीपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजीपुर कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर रामानन्द मो0नं0-7007279577 की तैनाती की गयी है।

Visits: 52

Leave a Reply