प्रतिबन्धित पिस्टल व कारतूस के साथ एक धराया

गाजीपुर। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा .9 एम एम की प्रतिबंधित पिस्टल व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
       बताते चलें कि जनपद में पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक  द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी गोरा बाजार व चीता मोबाइल टीम आरटीआई चौराहा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल  सवार विकास भवन की तरफ से आता दिखा,जो पुलिस टीम को देखकर वाहन रोककर वापस मोड़ने लगा। उसके संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने उसे रोकते हुए उसका नाम पता पूछा।

मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम नवीन कुमार पाण्डेय पुत्र बृजभूषण पाण्डेय तथा पता निकट रेलवे स्टेशन, राय कालोनी थाना कोतवाली गाजीपुर बताया। जामा तलाशी में उसके पैण्ट की दाहिनी फेट से .9एम एम की पिस्टल तथा दाहिनी जेब से दो जिन्दा कारतूस तथा एक सैमसंग मल्ट्री मीडिया एण्ड्रायड फोन सिम व कैमरा युक्त बरामद हुआ।
पिस्टल अपने पास रखने व लाइसेन्स के बारे में पूछने पर उसने बताया कि इसको मैने बिहार से खरीदा था तथा मेरे पास कोई लाइसेंस नहीं है।
      अभियुक्त को अवैध ढंग से प्रतिबन्धित पिस्टल व कारतूस रखने के जूर्म में अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
    गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, आरक्षी अरुण कुमार व शिवशंकर थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 94

Leave a Reply