ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

गाजीपुर। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जखनियां ब्लॉक के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
      मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने प्रधानों और अध्यापकों को संबोधित करते कहा कि आप सभी लोग अपनी ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बालक बालिकाओं के लिए शौचालय, मूत्रालय, मूत्रालय में जलापूर्ति, शौचालय का टैलिकरन, दिव्यांग शौचालय, हैंड वाशिंग, ह्वाइटबोर्ड, रंगाई पुताई, दिव्यांग शौचालय, कक्षाओं व रसोईघर में टाइल्स, विद्युत उपकरण विद्युत संयोजन,फर्नीचर आने जाने का सभी लोग मिलकर ऑपरेशन आने वाली समस्याओं के समाधान में खण्ड विकास अधिकारी का सहयोग ग्राम प्रधानों का उपलब्ध रहेगा।
     खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के समस्त बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने  बताया कि विद्यालय में जो भी कार्य किया गया जाना है उसमें जो भी समस्या आयेगी उनके समाधान में हर तरह का सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा परिषदीय विद्यालयों में 18 बिंदुओं पर कार्य कराए जाने हैं। जिसके लिए लगातार खंड विकास अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जखनिया विकासखंड ऑपरेशन में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा बहुत ऐसे विद्यालय है जहां पर कायाकल्प बड़े पैमाने पर कराए गये। जिसका नाम उत्तर प्रदेश सरकार के पन्नों में दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई प्रसिद्ध विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प में बेहतर बनाए जाने का आधे घंटे का सीरियल  फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को दिखाया गया।जिसमें गोरखपुर लखनऊ मेरठ वाराणसी गौतम बुध नगर सहित अन्य जिलों के विद्यालय थे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, हरिशंकर वर्मा, मदन सिंह, रामकुमार सिंह यादव, अनिल कुमार पांडेय, हरकेश यादव, लाल मुनीराम,हरिओम मद्धेशिया,जीवधन यादव, गुड्डु राजभर, भूलन यादव मोनू यादव सोनू यादव चानी यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजन्म सिंह यादव व संचालन राधेश्याम यादव ने किया।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 86

Leave a Reply