निःशुल्क सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन शिविर 19 व 21 जनवरी को

गाजीपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण करने हेतु चिन्हॉकन शिविर का अयोजन किया गया है।
ज़िला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा के अनुसार, चिन्हॉकन शिविर का आयोजन 19 जनवरी मंगलवार को विकास खण्ड देवकली एवं दिनांक 21 जनवरी बृहस्पतिवार को विकास खण्ड कासिमाबाद में पूर्वांह ग्यारह बजे से सायं चार बजे तक किया जायेगा। चिन्हॉकन के उपरांत पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा।
उन्होने जनपद के दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि यदि उनको ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन इत्यादि उपकरणों की आवश्यक्ता है तो उपरोक्त तिथि एवं समय पर विकास खण्ड देवकली एवं विकास खण्ड कासिमाबाद में पहुॅचकर अपना चिन्हॉकन/पंजीकरण करा लें। चिन्हॉकन हेतु निम्न लाभार्थियों को अपने साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड,ग्राम सभा या तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र व दिव्यांगता दर्शाती हुई एक रंगीन फोटो लाना आवश्यक होगा।

Visits: 10

Leave a Reply