कारर्वाई ! आवश्यक बस्तुओं के मूल्य निर्धारित

गाजीपुर,29 मार्च 2020। कोरोना वायरस के चलते जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी को रोकने हेतु गठित समिति की सस्तुति को ध्यान में रखते हुए जनहित में आवश्यक वस्तुओं का वितरण मूल्य निर्धारण किया गया है। इस क्रम में चावल सामान्य 2900रू.- 3000 रू. प्रति कुन्तल एंव 30रू0-32रू.प्रतिकिग्रा,
अरहर दाल 9500रू-10000रू, एवं 105रू0- 110रूप्रति किग्रा,चना दाल 6200-6300रू एवं 67रू-70रू प्रति किग्रा,मसूर दाल 6500रू0 तथा 70रू-75रू0 प्रतिकिग्रा,मटर दाल 6200रू0- 6300रू0 एंव 67रू-70रू0 प्रतिक्रिग्रा,राजमा 9000रू0-9500रू एवं 110-115रु प्रतिक्रिग्रा,
बेसन 6400रू0-6500रू0 एवं 70 से 75 रू प्रतिकिग्रा,बेसन पैकेट 7600 रू एवं 80 से 85 रू0 तक,गुड़ 3500 रू0-3800रू0 एंव 40 से 45 रू प्रतिकिग्रा,चीनी 3600रू0-3700रू एंव 40 रू0 प्रतिकिग्रा, नमक पैकेट 1800रू0 एवं 20 रू0 प्रतिकिग्रा, आटा 2700रू0-2900रू एवं 30-35 रू0 प्रतिकिग्रा, सरसो तेल 100 से 104 प्रतिलीटर तथा 105 से 110 प्रतिलीटर,रिफाईन तेल पैकेट 100रू0 प्रतिलीटर एवं 105-106 रू0 प्रतिलीटर,
रिफाईन तेल बोतल 104 रू0 प्रतिलीटर तथा 110-112 रू0 प्रतिलीटर,आलू 2400 रू0 एवं 25-30 रू0 प्रतिकिलो,प्याज 2700-3000रू0 एवं 32रू-35रू0 प्रतिकिलो,टमाटर 3000रू एवं 40रू प्रतिकिलों, अदरख 8000रू तथा 100रू प्रतिकिलो
,लहसुन 8000रू एवं 100रू प्रतिकिलो, परवल 5000रू0 एंव 60 रू प्रतिकिलो,लौकी 1000 रू एंव 20 रू प्रतिकिला,नेनुआ 3000रू एंव 40 रू0 प्रतिकलो, बैगन 1200रू एंव 20 रू प्रतिकिलो,
पालक 1000रू एवं 20 रू0 प्रतिकिलो,हरा मिर्चा 4500रू एवं 80रू0 प्रतिकिलो,अंगूर 6000रू0 एंव 70 रू0 प्रतिकिलो,संतरा 3800रू एंव 50 रू से 55 रू0 प्रतिकिलो,सेब 10000रू0 एवं 100-120रू प्रतिकिलो,केला 40 रू0 प्रति दर्जन एवं 60 रू. प्रतिदर्जन दर निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जनपद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओ को सख्त निर्देश दियाया है कि उपरोक्त निर्धारित थोक एवं फुटकर भाव से अधिक मूल्य लेने पर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारर्वाई की जायेगी।

Visits: 105

Leave a Reply