दरियादिली ! पुलिस ने लोगों को मुहैया कराया भोजन सामग्री

गाजीपुर, 28 मार्च 2020। उत्तर प्रदेश पुलिस इस राष्ट्रीय त्रासदी के समय कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी के साथ साथ लोगों को जागरूक करने तथा घर में सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी दे रहे हैं। वहीं जिले में कानून व्यवस्था में लगे रहने के बावजूद गरीबों तथा निराश्रितों के भोजन की व्यवस्था कर अपन मानवीय संवेदना को व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों आईएएस- आईपीएस से लेकर थाने व चौकी स्तर के आरक्षीगण जिस लगन के साथ इस त्रासदी मे जनता की सेवा के साथ साथ कानून व्यवस्था को बरकरार रख रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। आज पुलिस के इस कार्य की लोगों द्वारा मुक्त कण्ठ से सराहना की जा रही है।
शुक्रवार को कोरोना प्रकोप के चलते लाक डाउन में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, आईजी जोन वाराणसी, जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य तथा पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा करंडा थाने के मैनपुर गांव की बनवारी बस्ती के सभी बत्तीस जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न का वितरण किया गया।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किया गया। दिलदार नगर थाना क्षेत्र की पूनम पत्नी अमित द्वारा 112 नम्बर पर फोन करके बताया गया कि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नही हैं। हमारे पति गांवो में फेरी का काम करते हैं, पैसा भी समाप्त हो गया हैं। इस सूचना पर तत्काल कारर्वाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा आटा, चावल, दाल,तेल, नमक, सब्जी व साबुन पीड़ित परिवार तक पहुंचाया।इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक जमानिया राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व संतोष कुमार मय हमराही कांस्टेबल मंगल यादव, बलवंत सिंह, गोविंद निर्मल अभिजीत सिंह, विवेक पांडेय, महिला कांस्टेबल ममता, शालिनी सिंह के साथ कस्बा जमानियां पक्का गंगापुल मोड़ के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, आलू साथ ही साथ टोस्ट व ब्रेड के पैकेट वितरित किए गए तथा लोगों को आश्वस्त किया गया पुलिस टीम ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे लाक डाउन के नियमों का पालन करें और जो भी व्यक्ति ऐसा मिले जिसके पास भोजन की सुविधा न हो उसकी सूची हमें दें। हम सभी लोगों को राशन का सामान उपलब्ध करायेंगे।शहर के मिश्र बाजार के व्यापारियों तथा समाजसेवियों द्वारा निराश्रितों, जरूरत मन्दों तथा होटलों में फंसे लोगों को भोजन उपलव्ध कराया गया।

Visits: 48

Leave a Reply