प्राथमिक विद्यालय बना जानवरों का तबेला

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश),27 फरवरी 2020।टं देखरेख और व्यवस्था के अभाव में विकासखंड के पूरनपुर, अमरिया, बीसलपुर, वीर खेड़ा आदि क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालय खंडहर में तब्दील हो रहे हैं।विद्यालय की चहारदीवारी न होने से बच्चों की जगह वहां हमेशा पालतू जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है।
कहीं-कहीं पर तो ऐसे स्कूलों को निजी कार्य के लिए भी प्रयोग किया जाता है। प्रशासनिक व्यवस्था लुंजपुंज होने के कारण इन विद्यालयों में अधिकारी कर्मचारी तो दूर शिक्षकों के दर्शन भी यदाकदा ही होता है। बताया गया है कि नियुक्त शिक्षक अपने स्वयं के व्यवसाय मस्त है और महीनें में कभीकभार ही नजर आते हैं।
शिक्षण व्यवस्था अवरुद्ध होने से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि विद्यालयों की जांच कर यहां कार्यरत शिक्षकों की औचक जांच होनी चाहिए,ताकि शिक्षक करें विद्यालयों पर ध्यान, नहीं तो बच्चों का भविष्य हो जाएगा अंतर्ध्यान और फिर डूब जायेगा शिक्षा अभियान।

   रिपोर्ट - श्रवण यादव

Visits: 54

Leave a Reply