गंगा यात्रा ! राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बलिया/गाजीपुर, 27 जनवरी 2020। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलिया से कानपुर तक
जाने वाली गंगा यात्रा के लिए तैयार गंगा रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने जिले के गोपालपुर घाट, दुबे छपरा से गंगा पूजन एवम आरती कर नौका प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।   

      आनंदीबेन पटेल ने अपने वक्तव्य में गंगा को प्रदूषण से बचाने और हरित क्रांति लाने पर जोर देते हुए कहा कि गंगा माँ है तो हम सभी उनके परिवार के सदस्य है।उन्होंने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से फैक्ट्रियो के पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी प्लांट लगाने की शुरुआत किया जिससे गंगा में शुद्ध पानी आ रहा है।
      उक्त अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री
सुशील मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह एवं सूर्यप्रताप शाही सहित कई मंत्री उपस्थित रहे।
        गाजीपुर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सभ्यता की अनमोल विरासत,संस्कृति रक्षा की अभिप्रेरणा, अध्यात्मिक शक्ति की स्रोत मां गंगा के अविरल,निर्मल धारा के पुनर्जीवन क्षमता में वृद्धि के लिए आज बलिया से प्रारम्भ गंगा यात्रा के बलिया सीमा पर गाजीपुर जनपद के ग्राम मसोन के रसुलपुर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।गंगा यात्रा के सीमा पर पहुंचते ही एनसीसी के कैडरों ने सलामी दी। स्वागत स्थल पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर गाजे बाजे के साथ विशाल जनसमूह ने गंगा मैया के गगनभेदी जय घोष के साथ भारी उत्साह से स्वागत किया।गंगा यात्रा में केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर व गिरीश चन्द्र यादव की उपस्थिति पर लोगों ने फूल बरसाकर अभिनन्दन किया। गंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विधायक त्रय अलका राय, डा संगीता बलवंत व सुनीता सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, सरिता अग्रवाल, विजय शंकर राय, सरोज कुशवाहा, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, जितेन्द्र नाथ पांडेय,श्यामराज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,इन्द्रदेव कुशवाहा,श्यामनरायन राम, विपिन सिंह, ओमप्रकाश राम,रुद्रा पांडेय,ओमकार सिंह, कृष्णानंद राय, रमाकांत सिंह, अनिल यादव,लाल जी गोंड,सतीश राय आदि लोग प्रमुख रहे।
    जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ती रही, वैसे वैसे
जिले के रसुलपुर,मनियां,भांवरकोल,कुंडेसर,शहनिंदा, तिवारीपुर, गौसपुर में भारी स्वागत किया गया। उत्साह से लबरेज यात्रा भव्य रूप से आगे बढ़ती जा रही है।

गाजीपुर शहर में लंका मैदान में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। मंच पर केन्द्रिय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय,उ प्र सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, गिरीश यादव, यात्रा संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, सभी विधायकों डा संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय,मा विशाल सिंह चंचल, सरिता अग्रवाल, ओमप्रकाश राय, शशिकांत शर्मा मीडिया प्रभारी भी उपस्थित हैं।

Visits: 86

Leave a Reply