आनलाइन ठगी ! दो ईनामियां अपराधी चढ़े पुलिस के राडार पर

आजमगढ़,26 जनवरी 2020। जनपदीय पुलिस और  एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दो साइबर इनामियां अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेफी मार्केट में दो लोगों द्वारा एसएस एंड कंपनी के नाम से कार्यालय बनाया गया है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग के नाम ठगी की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम शेफी मार्केट में दबिश दी। घेराबन्दी में पुलिस टीम ने कार्यालय का शटर बंद पाया। कार्यालय के भीतर के लोगों को जैसे ही पुलिस की मौजूदगी की भनक मिली,वे भागने की कोशिश में लगे परन्तु सचेष्ट पुलिस टीम ने दो लोगों को घेर कर दबोच लिया। पुलिस टीम ने छापे में कार्यालय से छह कंप्यूटर, 15 सिम, 9 मोबाइल, दो एटीएम, एक आधार कार्ड, एक ईसीएचएस कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित डाटा से भरी दो डायरी बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर मेहतो पुत्र अवधेश मेहतो निवासी आरसी 59,द्वितीय तल, गली नंबर चार, प्रकाश नगर, खोड़ा कालोनी थाना इंद्रपुरम जिला गाजियाबाद तथा कप्तान सिंह पुत्र विजय कुमार निवासी फूलपुर खंडेरा गिरिराजपुर थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर रहे जिनपर पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था।
     बताते चलें कि पुलिस गिरफ्त में आये दोनों अभियुक्तों को पुलिस उस समय से तलाश रही थी जब पवई थाना क्षेत्र में चार साइबर अपराधी पकड़े गये थे और इनकी संलिप्तता की जानकारी मिली थी। बताया गया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि बलिया जिले का प्रदीप पुत्र सुखलाल इनका सरगना है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का डेटा हमें उपलब्ध कराता है। अभियुक्तों ने बताया कि इससे पूर्व वे दिल्ली में काम करते थे। वे मयूर बिहार दिल्ली में वीर सिंह, प्रदीप कुमार, अरुण पाल, चंद्र किशोर व नंदन राव पटेल आदि के साथ मिलकर ऑनलाइन शॉपिगं मे लकी ड्रा निकलने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करते थे।
   उल्लेखनीय है कि सरगना प्रदीप कुमार के अलावा अन्य सभी मुकदमें मे जेल जा चुके हैं।  पुलिस फरार प्रदीप को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।

Visits: 40

Leave a Reply