मौनी अमावस्या ! 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वाराणसी/प्रयागराज, 24 जनवरी 2020। पवित्र पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था, विश्वास के साथ बलिया, गाजीपुर, वाराणसी में गंगा में डुबकी लगायी। तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला के तीसरे बड़े स्नान पर्व पर शुक्रवार सुबह से करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। संगम किनारे तड़के दूधिया रोशनी के बीच चार बजे से ही महिला, पुरुष, युवा, बच्चों ने पवित्र जल में पुण्य की डुबकी लगानी शुरू कर दी। शीत लहर में भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही। संगम तट पर रात से ही भारी भीड़ जुटने लगी थी। मेला सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार सुबह से आठ बजे तक करीब 40 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने तड़के करीब चार बजे से स्नान शुरू कर दिया। आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं में भारतीयों के साथ ही साथ विदेशी श्रद्धालुजन भी संगम तीरे आध्यात्म का आनंद लेते दिखे। अनेकों विदेशीजन त्रिवेणी मार्ग पहुंचने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस और अन्य एजेंसियों के जवानों से संगम जाने के लिए रास्ता पूछते नजर आये।इस मौके पर सुरक्षा के लिए कड़े बन्दोबस्त किए गए हैं।सिर पर गठरी का बोझ रखे दीन-दुनिया से बेपहरवाह श्रद्धालुओं का लक्ष्य पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती में परिवार और सगे संबंधियों के लिए आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करना रहा। पुलिस, पीएसी, आरएएफ और ड्रोन की निगरानी में पूरा मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं। सुबह पांच बजे आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं  से संगम क्षेत्र ठसाठस भर गया। कड़ाके की सर्द और शीत लहरी पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी रही। बगैर किसी आमंत्रण और निमंत्रण के,श्रद्धा से भरपूर श्रद्धालुओं की भीड़ सिर पर गठरी और कंधे पर कमरी रखे प्रयागराज की सड़कों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर जूटी रही।

Visits: 17

Leave a Reply