नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्र ने किया नमन

गाजीपुर,23 जनवरी2020। राष्ट्र के सच्चे सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती पर जिले के लोगों ने नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
     शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित क्रान्तिवीर नेता सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर आज उनकी १२३वीं जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। “जय हिंद”,”तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का उद्घोष करनेवाले  महान क्रान्तिकारी नेता सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने‌का संकल्प लिया। महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने नेताजी को महान नेता बताते हुए कहा कि आज देश को सुभाष चन्द्र बोस जैसे नेता की जरूरत है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश,सन्तोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरूण सहाय,नन्हे, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, मोहनलाल, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला सचिव शैल श्रीवास्तव ने किया ।
   इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस की 123 वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कांग्रेस जनों व नेताओं ने नेताजी को क्रांतिकारी नेता बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया। सभा में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जनक कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ड. मार्कण्डेय सिंह, पूर्व विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, सलमान बसर, अजय श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह ,शमशाद खान, राकेश राय, माधव कृष्ण, संटू जैदी,अनुराग पांडेय, गुलबाग यादव,फरहान अंसारी, आनंद राय सांकृत्यायन, दिव्यांशु पांडे, मिलिंद सिंह, सैफ इजहार,अफरोज अंसारी, झुंना शर्म, देवेंद्र मोर्य, राहुल कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविकांत राय ने तथा संचालन जनक कुशवाहा ने किया।
     भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्त्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 123 वीं जयंती के अवसर पर आज विशेश्वरगंज टैक्सी स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने नेता जी के जीवन संघर्षों तथा देश प्रेम पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि नेता जी इस मिट्टी के सच्चे सपूत और कुशल नेतृत्व क्षमता के साहसी अप्रतिम नेता थे। आज उनके आदर्शों को अपने में समाहित कर राष्ट्र को नयी उर्जा प्रदान करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,रामनरेश कुशवाहाअच्छेलाल गुप्ता,प्रवीण सिंह, सुमित तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अवधेश राजभर,राजन प्रजापति,संकठा मिश्रा,आई टी संयोजक कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय,अश्वनीकांत राय,वीरु राय,प्रिंस राय,ब्रिजकिशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Visits: 36

Leave a Reply