राष्ट्रीय मतदाता दिवस ! डीएम ने बैठक कर बनायी रुपरेखा

गाजीपुर, 22 जनवरी 2020। रायफल क्लब सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर (25 जनवरी 2020) के कार्यक्रम को भव्य ढंग से मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को नृत्य, नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक करने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम को जिला के साथ साथ तहसील व बूथ लेबिल स्तर पर किया जाए। सभी सरकारी संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं में पूर्वान्ह 11:00 बजे शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया जायेगा,साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन पहली बार मतदाता बने नवयुवकों को आयोग का बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने ने बताया मतदाता जागरूकता हेतु 18 वर्ष से ऊपर के बालक एवं बालिकाओ द्वारा प्रभात फेरी निकाला जाय एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाया जाय।यह रैली उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के देख रेख में पूर्व की भॉति निकाली जायेगी। विभिन्न प्रकार के नारे या स्लोगन बनाकर जैसे लोकतंत्र बचाना है, वोट देने जाना है। जन-जन की यही पुकार मतदान हमारा अधिकार, लोकतंत्र सफल बनाना है वोट देने जरूर जाना है, आधी रोटी खायेगे वोट देने जरूर जायेगे आदि का नारा देकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाना है।
    उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता दिवस कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूर्ण करें।

Visits: 31

Leave a Reply