मानव श्रृंखला बना कर किया सीएए का समर्थन

गाजीपुर,16 जनवरी 2020। भारतीय जनता युवा मोर्चा गाजीपुर द्वारा आज नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में जनसहयोग के लिए पीजी कॉलेज चौराहे पर करीब 500 मीटर मानव श्रृंखला बनायी गयी। मानव श्रृंखला के माध्यम से
को नागरिक संशोधन कानून की जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विधायक डा. संगीता बलवंत,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश भारद्वाज के साथ सुमित तिवारी के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा नगरीय जन उपस्थित रहे। मानव श्रृंखला से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संगीता बलवंत ने कहा कि भाजयुमो गाजीपुर के कार्यकर्ताओं का यह नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए सराहनीय कार्य है। ऐसे तत्व जो कि सीएए को लेकर जनता के बीच भ्रम पैदा करते हुए मात्र वोट की राजनीति कर रहे हैं। जिनको भारत देश से प्रेम नहीं है वे लोग ओछी राजनीति के लिए लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं ।भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के नेतृत्व में आयोजित यह मानव श्रृंखला जनता के बीच भारत सरकार द्वारा पारित पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान में धर्म के आधार प्रताड़ित लोगों को सम्मान से जीवन जीने के अधिकार का कानून है ।
केंद्र सरकार द्वारा लिया गया सीएए का फैसला देश की जनता को स्वीकार है, परंतु जिनकी राजनीतिक दुकानदारी बंद है वे लोग देश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि युवा मोर्चा के तत्वाधान में आज लगभग हजारों नौजवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर यह साबित कर दिया है कि गाजीपुर की जनता सीए के समर्थन में है। लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि हम सब सीएए के समर्थन में हैं और राष्ट्र का प्रत्येक राष्ट्रवादी नागरिक सीएए के समर्थन में है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाजयुमो अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, विनोद अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर अच्छेलाल गुप्ता, मनदीप सिंह, मयंक जायसवाल, रासबिहारी राय,हरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, विश्व प्रकाश कुशवाहा, प्रमोद वर्मा, गुरु दयाल शर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, चंदन बिंद,अविनाश सिंह, दुर्गेश सिंह, विवेकानंद राय, सुजीत चौबे, सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Visits: 76

Leave a Reply