जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर, 14 जनवरी 2020। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता एवं सांसद अफजाल अंसारी की उपस्थित में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऋण जमा अनुपात की प्रगति, वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत अप्रैल 2019 से सितम्बर 2019 की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्पेशल कोम्पोनेन्ट योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्टैण्डअप इंडिया आदि के सम्बन्ध मे समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मे विभिन्न बैकों से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले की इस योजना मे बैंकवार प्रगति की समीक्षा की गयी तथा आगे सभी बैंक समन्यवको से अनुरोध किया गया कि इस वित्तीय वर्ष मे अधिक से अधिक मुद्रा ऋण स्वीकृत किये जाय। ऋण जमा अनुपात
जून 2019 मे 26.09 प्रतिशत था, जो कि सितम्बर 2019 मे 25.50 प्रतिशत हो गया है। वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 मे मार्च 2020 तक प्राथमिकता क्षेत्र का लक्ष्य 217164 लाख के सापेक्ष 93430.32 लाख की
प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 43.02 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2019 मे कुल 35860 किसानों को जोड़ा जा चुका है और बीमा कम्पनी को रू0 24120573.52 प्रीमियम भुगतान किया गया है। जनपद मे 2022 तक किसानो की आय दुगुना करना है। इसके लिए सभी बैंको से अनुरोध किया
गया कि जिले के किसानों को केसीसी एवं टर्म लोन प्रदान करें ताकि उनका विकास हो सके एवं उनकी आय मे वृद्धि हो। प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातो मे अनिवार्य रूप से जनधन रूपे कार्ड निर्गत करें एवं सक्रिय कराएं ताकि दुर्घटना होने पर उसका लाभ मिल सके। इस बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी, बैंकर्स एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 49

Leave a Reply