डेथ वॉरंट! निर्भया के दोषियों को बाइस जनवरी को होगी फांसी

नयी दिल्ली, 07 जनवरी 2020। वर्ष 2012 में निर्भया गैंगरेप मामले के चारो गुनाहगारों के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने आज डेथ वॉरंट जारी कर दिया। चारो अपराधियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जायेगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा ने निर्भया के चारों दोषियों के डेथ वॉरंट को मंजूरी दे दी। सभी दोषियों को सभी विकल्पों के इस्तेमाल के लिए 14 दिनों का समय भी दिया गया है इससे पूर्व जज सतीश कुमार अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चारों दोषियों पवन शर्मा,विनय शर्मा, मुकेश और अक्षय से वार्ता कर उनका पक्ष सुना। इससे पहले निर्भया मामले की सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पूरी हो गई थी। उल्लेखनीय है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है।

बताते चलें कि 16-17 दिसंबर 2012 की रात दक्षिण दिल्ली में एक चलती बस में छह लोगों ने 23 वर्षीय एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार किया था और फिर उसे सड़क पर फेंकने से पहले बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस छात्रा को निर्भया नाम दिया गया, जिसने अपनी चोट के चलते सिंगापुर के एक अस्पताल में 29 दिसंबर को दम तोड़ दिया था।

Visits: 75

Leave a Reply