जयन्ती पर याद किये गए बाबू भगवान सिंह

गाजीपुर,05 जनवरी 2020। स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपुरा गाजीपुर के संस्थापक स्वर्गीय भगवान सिंह की जयंती महाविद्यालय परिवार द्वारा ससमारोह मनाई गई। महाविद्यालय परिसर में उनकी स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिवार, इण्टर कालेज स्टाफ सहित क्षेत्रीय गणमान्य जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने स्व.भगवान सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला।वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने उस समय इस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगायी जब इस क्षेत्र में विद्यालय ही नहीं थे। शिक्षा की महत्ता को समझते हुए उन्होंने मलिकपुरा में नर्सरी विद्यालय, महावीर इण्टर कालेज, इन्दिरा गांधी बालिका इण्टर कालेज, होमियोपैथिक मेडिकल कालेज सहित कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर लोगों को शिक्षा की नयी राह दिखाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ(श्रीमती)पुष्पा सिंह,डा.हरिप्रसाद सिंह, मनोज सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, महेन्द्र शंकर पाण्डेय, रामजन्म सिंह,डा. कैलाश नाथ तिवारी,डा. दिनेश कुमार सिंह, डा.जे.पी.सिंह, शैलेन्द्र सिंह, घूरन सिंह,दीपक सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Visits: 82

Leave a Reply