सीडीएस ! जनरल बिपिन रावत के हाथ में कमान

नयी दिल्ली, 01 जनवरी 2020।जनरल बिपिन रावत ने आज अपने नवीन यूनिफार्म के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण किया। नयी यूनिफार्म में देश के तीनों सेनाओं की झलक दिखी। जनरल बिपिन रावत की ऑलीव ग्रीन रंग की यूनिफॉर्म पर तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व दिखा। सीडीएस की वर्दी में कंधे पर तीनों सेनाओं के प्रतिनिधित्व के लिए गोल्डन रैंक के साथ एक मैरून पैच है और कंधे पर दो तलवार, गरुड़ और अशोक चिन्ह सुसज्जित रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्य मामले का विभाग सृजित करने और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद को प्रणालीबद्ध करने को महत्वपूर्ण सुधार बताते हुए देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उत्कृष्ट अधिकारी है जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों का विभाग सृजित करना और सीडीएस पद को प्रणालीबद्ध करना महत्वपूर्ण और समग्र सुधार हैं जिनसे हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।’’अपना पदभार संभालने के बाद सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण किये पजाने के आरोप को खारिज करते हुए नव नियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल अपने आप को राजनीति से दूर रखते हुए सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम करते हैं।जनरल रावत ने कहा कि सीडीएस के तौर पर उनका लक्ष्य तीनों सेवाओं के बीच समन्वय और एक टीम की तरह काम करने पर केंद्रित होगा। कहा कि उनका ध्यान यह सुनिश्चित करने पर होगा कि तीनों सेनाओं को मिले संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम इस्तेमाल हो।

Visits: 34

Leave a Reply