दौडी तबादला एक्सप्रेस ! आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के छूटे स्टेशन

लखनऊ, 01 दिसम्बर 2020। नववर्ष के पहले ही दिन योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया। सरकार ने प्रदेश के 22 आईएएस और 28 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर उन्हें नयी तैनाती दी है।
पीसीएस अधिकारियों के तबादले के क्रम में अविनाश सिंह सीडीओ मिर्जापुर, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यवसायिक, रामनिवास शर्मा विशेष सचिव गृह, रितु पुनिया एडीएम प्रशासन बदायूं, ब्रजनाथ यादव अपर आयुक्त मुरादाबाद,राम सहाय यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य, अमृत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त कानपुर, अवनीश सक्सेना संयुक्त निर्वाचन आयुक्त,वैभव मिश्रा एडीएम वित्त लखनऊ, खेमपाल सिंह एडीएम पूर्वी लखनऊ, विवेक मिश्रा एडीएम प्रशासन एटा, अजय सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, श्याम लता आनंद अपर नगर आयुक्त बरेली, सतीश दुबे एसीईओ यमुना अथॉरिटी,शोभरन सिंह अपर निदेशक बेसिक शिक्षा,धर्मेंद्र सिंह जेडी बाल विकास पुष्टाहार,अनिल यादव अपर आयुक्त राजस्व परिषद, राकेश कुमार डीडीसी उन्नाव, रिंकी जायसवाल उपनिदेशक मंडी लखनऊ, प्रियंका सिंह उपसचिव यूपीएसएससी, रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त प्रयागराज,सुनील चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, आलोक कुमार एएमडी मेडिकल सप्लाई, सुश्री शेरी उप आवास आयुक्त मेरठ,प्रदीप सिंह एडीएम न्यायिक सहारनपुर महेंद्र मिश्रा उपायुक्त राजस्व परिषद, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन, धीरेंद्र सिंह अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल बनाये गये हैं। ‍ आईएएस तबादले के रूप में गौरी शंकर प्रियदर्शी कमिश्नर अलीगढ़, गौरव दयाल कमिश्नर चित्रकूट, मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया,पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव,आमोद कुमार प्रमुख सचिव नियोजन,बीना मीना महिला कल्याण व स्टाम्प रजिस्ट्रेशन,रौशन जैकब सचिव खनन व निदेशक खनन,अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे व लघु सिंचाई, अनीता सिंह प्रमुख सचिव पंचायतीराज, दिनेश चंद्र सचिव सार्वजनिक उद्यम,गोविंद राजू निदेशक उद्योग कानपुर, शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी, सतेंद्र कुमार सिंह सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, प्रांजल यादव का तबादला निरस्त,वे राष्ट्रीय एकीकरण के विशेष सचिव बने रहेंगे, अराधना शुक्ला से नोएडा का और अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार हटा,सैमुअल पाल प्रशासक ग्रेटर शारदा बने,अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली, दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई,अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण, हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर तथा आशीष कुमार को अपर आयुक्त बनाया गया है।

Visits: 130

Leave a Reply