वेलफेयर क्लब ! “रूप सज्जा एवं दुल्हन प्रतियोगिता” में नौनिहालों ने बिखेरा जलवा

गाजीपुर,31 दिसम्बर 2019। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर “हाय 2020-बाय 2019” कार्यक्रम अंतर्गत “रूप सज्जा एवं दुल्हन प्रतियोगिता” संत कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थाध्यक्ष डा.शरद कुमार वर्मा,जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया।
इस प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दुल्हन का वेष धारण कर मे जहाँ बीते वर्ष के विदाई की प्रस्तुति की, वही नए वर्ष का स्वागत बेहतरीन अंदाज में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में दुल्हन प्रतियोगिता के अतिरिक्त फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्राएं सांता क्लाज, अप्सरा, इंदिरा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री,डा. भीम राव अम्बेडकर, तथा बार्डर, ब्लैक कमांडो, भगवान कृष्ण, चन्द्रशेखर आजाद, सीआईडी तथा अन्य विभिन्न महापुरुषों व राजनेताओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। दुल्हन प्रतियोगिता जूनियर में प्रीती पाल को प्रथम, आयूषी मिश्रा को द्वितीय तथा आँचल चौरसिया को तृतीय स्थान मिला। इसके साथ ही श्रेया निगम, ब्यूटी प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।दुल्हन प्रतियोगिता सीनियर में रिम्पी कुमारी प्रथम, करिश्मा प्रजापति द्वितीय तथा रेशमा बानो को तृतीय स्थान मिला जबकि काजल कुशवाहा एवम नीतिका राज को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार रूप सज्जा प्रतियोगिता में पहले स्थान के लिए शाश्वत मौर्या, दूसरे स्थान के लिए आयुष मौर्या तथा तीसरे स्थान के लिए अन्नू कुमारी को चयनित किया गया, वही अनन्या कुशवाहा एवम आदित्य प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में कुमारी पिंकी, पूजा कुशवाहा तथा डा. शशिकला मौर्या रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की स्नेहा मौर्या ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह कुशवाहा ने किया।
इस मौके पर परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, पीआरओ अविनाश आनन्द, कंचन सिंह कुशवाहा, संजू सिंह,आशा मौर्या, मनीष तिवारी, अखिलेश्वर श्रीवास्तव,अमृता राय,विजय शंकर, स्नेहा, राहुल प्रताप मिश्र, देवा मिश्रा,अजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव तथा रामनाथ कुशवाहा उपस्थित रहे।
समारोह के सकुशल सम्पन्न होने पर विद्यालय के प्रबंधक काशीनाथ सिंह कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Visits: 64

Leave a Reply