कामयाबी ! चोरी की चार बाइक व तमंचा संग दो लूटेरे गिरफ्तार

गाज़ीपुर, 12 दिसम्बर 2019। जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन लुटेरों/ चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी नन्दगंज और स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम सहित क्षेत्र में भ्रमणशील थे। रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सूचना मिली कि पांच बदमाश चोरी एवं लूट की बाइक के साथ सोन्हौली से देवकली ब्लाक की तरफ आ रहे है।
सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष नन्दगंज व स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम सहित देवकली ब्लाक के समीप हनुमान सिंह इन्टर कालेज के पास पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात बाइकें आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से उन्हें रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक को पीछे की तरफ मोड़ने लगे तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस ने चारों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया। उसी दौरान तीन अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर पैदल ही भाग निकले। पुलिस टीम ने अभियुक्तों से बिना नम्बर प्लेट की एक सुपर स्लेन्डर, एक सीडी डीलक्स यूपी 61 आर. 8541, एक अपाचे यूपी61 एए 2266, एक अपाचे यूपी 65 सीसी 1959, व देशी तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमरजीत यादव पुत्र राम अवध निवासी महुलिया थाना सैदपुर व मकसूदन पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय निवासी महमूदपुर पाली थाना नन्दगंज गाजीपुर रहे, जबकि फरार अभियुक्तों में शैलेश यादव उर्फ भोलू यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी विशुनपुर लमही थाना सैदपुर, अच्छेलाल यादव पुत्र सुफेर यादव निवासी होलीपुर थाना सैदपुर तथा पवन यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी दारूलपुर महुलिया थाना सैदपुर गाजीपुर रहे। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में धर्मवीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, विनीत राय थानाध्यक्ष नन्दगंज, उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्र थाना नन्दगंज, स्वाट टीम के आरक्षी राणा प्रताप, भाई लाल सोनकर, संजय प्रसाद, रामप्रताप सिंह, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, विनय यादव, रोहित चौहान तथा नन्दगंज थाने के आरक्षी रोबिन यादव, विपिन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।

Visits: 81

Leave a Reply