रामायण एक्सप्रेस ट्रेन ! कल आरम्भ होगा टूर

इंदौर, 17 नवम्बर 2019। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन द्वारा प्रयोजित रामायण एक्सप्रेस ट्रेन को भारतीय रेलवे एक बार फिर शुरू कर रही है।आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज के अन्तर्गत इस ट्रेन से यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराए जायेंगे। रेलवे द्वारा इस ट्रेन का सफर 18 नवंबर को आरम्भ होगा।इस मनभावन यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल का दर्शन करेंगे।
बताते चलें कि यह रामायण एक्सप्रेस ट्रेन 18 नवंबर 2019 को इंदौर से अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर , प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वर, मदुरई से होते हुए वापसी करेगी।इस टूर में 14 रात और 15 दिन का समय लगेगा। श्रद्धालु इस यात्रा में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, भारत मंदिर, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृंगी ऋषि मंदिर, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर, पंचवटी, अंजनद्री हिल, हनुमान जन्मस्थल, ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर आदि के दर्शन कर सकेंगे।

Visits: 69

Leave a Reply