गूगल ! सात वर्ष की गुड़िया ने रचा इतिहास, बनाया नया डूडल

नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2019। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर देशभर में प्रति वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चे प्यार से चाचा नेहरु कहते थे। इसीलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
बाल दिवस के इस मौके को सर्च इंजन गूगल ने एक खास डूडल के जरिए यादगार बना दिया है। इस कलरफुल और मीनिंगफुल डूडल को गुरुग्राम की दिव्यांशी सिंघल ने तैयार किया है। सात वर्ष की छात्रा की गूगल डूडल थीम “वॉकिंग ट्रीज़” है, जो कि अगली पीढ़ियों को वनों की कटाई से बचाने का संदेश देती है।
बताते चलें कि पिछले 10 वर्षों से गूगल स्कूली बच्चों को गूगल इंडिया मुखपृष्ठ के लिए अपना डूडल बनाने के लिए आमंत्रित कर रहा है।
राष्ट्रीय विजेता दिव्यांशी सिंघल को 5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप, और 2 लाख रुपये स्कूल के टेक्नोलॉजी पैकेज के लिए मिलेंगे, साथ ही विजेता को अन्य पुरस्कारों के अलावा गूगल के भारतीय कार्यालय की यात्रा करवाई जाएगी।

Visits: 74

Leave a Reply