काव्य गोष्ठी ! काव्यसृजकों ने अपनी रचनाओं से किया भाव विभोर

मुम्बई, 11 नवम्बर 2019। प्रेमांजलि साहित्य संस्था के तत्वावधान में एम.एच.स्कूल ठाणे में आयोजित काव्यसृजकों ने काव्यपाठ कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे हिंदी के नवगीतकार सुभाष वशिष्ठ को मानपत्र प्रदान कर स्वागत किया गया। आयोजक रवि केडिया और संयोजक श्रीराम शर्मा ने सुभाष वशिष्ठ जी का परिचय देते हुए उनकी रचनाओं पर सम्यक प्रकाश डाला।
कवि गोष्ठी में नवगीतकार सुभाष वशिष्ठ ने अपने गीतों की प्रस्तुति से नवगीत विधा को जीवंत कर दिया। स्थानीय कवियों में एन बी सिंह नादान, जवाहर लाल निर्झर, गज़लकार जाकिर हुसैन रहकर, इफ्तिखार इल्म, हौशिला अन्वेषी, रवि केडिया,इंद्रा हिरानी, आशीष जी, जयदेवजी, और श्रीराम शर्मा ने अपनी रचनाओं से शमा बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के जाने माने कवि, साहित्यकार हौंशिला अन्वेषी और संचालन श्रीराम शर्मा ने तथा आभार ज्ञापन आयोजक रवि केडिया ने किया।

Visits: 47

Leave a Reply