समीक्षा ! बैठक में एडीजी ने पढ़ाया सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का पाठ

गाजीपुर,22 अक्टूबर2019।अपर पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) उत्तर प्रदेश व नोडल अधिकारी आशुतोष पांडेय द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के विभिन्न शाखाओं व कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ अपराध व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की।

उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश के पालन करने का पाठ पढ़ाया।

एडीजी द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों से वार्ता कर प्रशिक्षण व उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्‍य है, जहां आप केस डायरी व संगीन अपराध आप स्वयं कम्‍प्‍यूटर पर देख सकते हैं। अज्ञात चोरों व लुटेरों के खिलाफ भी आनलाइन मुकदमा दर्ज होगा। सरकार द्वारा सभी थानों को कम्‍प्‍यूटर, प्रिंटर व पेपर उपलब्ध कराया गया है। सरकार द्वारा लावारिश शवों के अंतिम संस्‍कार हेतु प्रत्येक थानों को पैसा मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्‍चों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करना थानाध्यक्ष व मुंशी की जिम्मेदारी है यदि वह मुकदमा दर्ज नहीं करते तो थानाध्‍यक्ष व मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बताया कि सीसीटीएन के माध्‍यम से छह माह में साढ़े पांच लाख मुकदमें दर्ज हुए हैं। सभी दर्ज मुकदमों के विवेचक न्‍यायालय में पैरवी कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलायें। थानाध्‍यक्ष बीट की सूचना पर भी तुरंत कार्रवाई करे।
इससे पूर्व एडीजी द्वारा जनपद के प्रतिनिधियों व सम्मानित व्यक्तियों के साथ शिष्टाचार भेंट की गयी।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्‍ला सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Visits: 56

Leave a Reply