धरना !कर्मचारी हितों हेतु विद्युत मजदूर संगठन ने उठायी आवाज

गाजीपुर।, 15 अक्टूबर 2019। विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों एवं संविदाकर्मियों की आवश्यक मांगों के समाधान हेतु एक दिवसीय धरना विद्युत वितरण खंड द्वितीय के प्रांगण में हरिश्चंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से उठाते हुए उसके निराकरण की मांग उठाई।उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न होने तक संघर्ष किया जाएगा। उनकी प्रमुख मांगों में कार्यालय सहायक तथा तीसरा टाइम स्केल पाने वाले कर्मचारियों को ग्रेड पे प्रदान करने,विभागीय कर्मियों एवं पेंशनर्स की सुविधाओं को यथावत रखने, मीटर लगाए जाने का आदेश वापस लेने, श्रमिक उन्मूलन एवं नियमन अधिनियम के अनुसार संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन देने तथा 10 वर्ष या उससे अधिक अवधि से कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को लाइनमैन सहित श्रमिक के रिक्त पदों पर समायोजित करने,नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारित कर जूनियर इंजीनियर के पद पर पदोन्नत करने, संविदा कर्मियों व अनियमित कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, सभी स्टेशनों पर कार्यरत संविदा कर्मियों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली की सुविधा प्रदान करने, कैंसर के इलाज हेतु कैंसर हॉस्पिटल मुंबई को मान्यता प्रदान करने तथा विभाग द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में कैशलेस की सुविधा प्रदान करने व राज्य कर्मियों की भांति विद्युत विभाग की सेवा में आए कर्मियों को पेंशन की सुविधा प्रदान करने तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कार्यालय सहायक के विभागीय परीक्षा के माध्यम से सहायक लेखाकार पर चयन हेतु कॉमर्स की बाध्यता समाप्त करने, पावर हाउस में 25 वर्ष से अधिक अवधि से नियुक्त संविदा कर्मियों को नियमित पदों पर समायोजित करने, बिजली घरों से 25 वर्ष या उससे अधिक अवधि के कार्यरत संविदा कर्मियों को समायोजित करने की मांगे प्रमुख थीं।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि कार्यालय सहायक का तृतीय टाइम स्केल की विसंगतियों को समाप्त करते हुए ग्रेड पे दिया जाए तथा 10 वर्षों से कार्य कर रहे संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए। सभा को राम प्रकाश राय, संतोष कुमार, राम कवल यादव, राम इकबाल, राजू सिंह मौर्य, राजा राम यादव, शंभू सिंह कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

Visits: 195

Leave a Reply