अवांछित ड्रोन अब होंगे नेस्तनाबूद

गुरुग्राम, 15 अक्टूबर 2019। अवांछित ड्रोन को नेस्तनाबूद करने करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने कमर कस ली है। गुरुग्राम में अपने स्थापना के 35वीं वर्षगांठ पर एनएसजी ने अपने एन्टी ड्रोन्स सिस्टम का प्रदर्शन किया और हवा में ही अवांछित ड्रोन्स की पहचान कर उसे ज़मीन पर पटक दिया। अवांछित ड्रोन्स से निपटने के लिए एनएसजी ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पल्स का इस्तेमाल किया। इस टेक्नोलॉजी से किसी भी ड्रोन्स का सिग्नल अवरुद्ध किया जा सकता है।
बताते चलें कि पंजाब क्षेत्र में आये पाकिस्तानी ड्रोन्स भारतीय सीमा के भीतर हथियार और ड्रग्स की सप्लाई की है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ माह पूर्व वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर भी ड्रोन्स के जरिये हमला किया गया था जिसमे वो बाल बाल बचे थे।
हमारी खुफिया एजंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी आतंकी गुट के ड्रोन्स देश में किसी आतंकी करवाई को अंजाम दे सकते है। ऐसे ड्रोन्स से निपटने के लिए हमारे जाबांज पूरी तरह तैयार हैं।

Visits: 34

Leave a Reply