नोबेल पुरस्कार ! भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर तथा माइकल क्रेमर को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2019। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विशेष कार्य हेतु भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी फ्रांस की एस्थर डफ्लो और अमेरिकी माइकल क्रेमर को ‘वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग’ के उनके शोध के लिए संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होंगे। स्टॉकहोम से नोबेल समिति के आज जारी एक बयान में तीनों लोगों को वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अभिजीत बनर्जी ने 1981 में कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएससी, 1983 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से एमए और फिर 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। अभिजीत बनर्जी वर्तमान में मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वह तथा उनकी पत्नी डफ्लो अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी ऐक्शन लैब के सह-संस्थापक भी हैं।
बनर्जी संयुक्तराष्ट्र महासचिव की ‘2015 के बाद के विकासत्मक एजेंडा पर विद्वान व्यक्तियों की उच्च स्तरीय समिति’ के सदस्य भी रह चुके हैं।

Visits: 43

Leave a Reply