आमरण अनशन ! मांगों के निराकरण के आश्वासन पर तीसरे टूटा अनशन

गाजीपुर, 14 अक्टूबर 2019। जनकल्याण विकलांग सेवा समिति के जन सम्मान अधिकार के तत्वाधान में दुल्लहपुर में आयोजित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के तीसरे दिन अंततः रेल प्रशासन और जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी निद्रा भंग हुई। आज मौके पर पहुंचे रेल मंडल प्रबंधक के प्रतिनिधि टीआई एके यादव व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशनकारियों की 15 सूत्री मांगों को मानने का तथा त्वरित कारर्वाई का आश्वासन दिया। उप जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। रेलवे विभाग द्वारा रेलवे परिसर के सौंदर्यीकरण, पानी के टंकी की व्यवस्था, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया। रेल मंडल प्रबंधक के प्रतिनिधि टीआई एके यादव ने मऊ लखनऊ इंटरसिटी का स्टॉपेज के लिए एक माह का समय लिया,तो वहीं मांग के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा विधवा विकलांग को तत्काल प्रभाव से फार्म भरवा कर बैटरी ट्राई साइकिल, आवास, शौचालय की सुविधा प्रदान कराने के लिए खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव को मौके पर ही फार्म भरवा कर पात्र व्यक्तियों को दिलवाने के लिए निर्देशित किया गया। सभी पात्रों को प्रमाण पत्र देने के लिए सूची भी तैयार कराई गई। अनशनकारी श्याम लाल यादव ने कहा कि पहले मुझे प्रशासन द्वारा धरना से उठाने की पुरजोर कोशिश की गई परन्तु प्रशासन विकलांग विधवाओं के मिल रहे जनसहयोग के आगे प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ा। अंततः जीत सत्य की हुई। कहा कि संघर्ष ही जीवन है बगैर संघर्ष कुछ हासिल होने वाला नहीं है। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्राधिकारी जखनियां, उप जिलाधिकारी जखनिया, खंड विकास अधिकारी जखनियां के साथ रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
धरने में सहयोगी रहे लोगों में मुख्य रूप से राम विजय चौहान, श्याम लाल यादव, कमलेश राम, डा. आरपी पांडेय, प्रकाश कौर,रामदास मौर्य, रमेश राय, चंदन पांडेय, बोधा जयसवाल, उमेश राय आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम की सफलता और सहयोग के लिए अनशनकारी श्याम लाल यादव ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 73

Leave a Reply