रेलवे ! निजीकरण की ओर, तेजस के बाद अब 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों पर लगी निगाहें

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर 2019। देश की पहली निजी तेजस सेमी-हाई स्पीड की निजी ट्रेन के संचालन के बाद केंद्र सरकार ने कई रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के निजीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसका पता नीति आयोग द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गये पत्र से चलता है कि भारतीय रेलवे 50 रेलवे स्टेशनों और 150 ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को लिखे पत्र में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने लिखा- ‘जैसा कि आप पहले से जानते हैं कि रेल मंत्रालय ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए निजी ट्रेन ऑपरेटरों को लाने का फैसला किया है और पहले चरण में 150 ट्रेनों को इसके तहत लेने का विचार कर रहा है।’

Visits: 54

Leave a Reply