एफआईआर ! चलती ट्रेन से भी यात्री में करा सकेंगे चोरी की रिपोर्ट

नई दिल्ली,10 अक्टूबर 2019। केन्द्र सरकार ने रेल उपभोक्ताओं को यात्रा के दौरान उनके सामानों की चोरी पर अब चलती ट्रेन में ही चोरी और छिनैती की घटनाओं पर एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।
आज 10 अक्टूबर से ट्रेन यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जीआरपी द्वारा इसके लिए एक ऐप तैयार किया है। उस एप के माध्यम से चलती ट्रेन में यात्री अपने साथ हुई स्नैचिंग और चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे। यात्रियों को अब ट्रेन रोककर स्टेशन पर उतरकर रिपोर्ट दर्ज कराने और अपनी यात्रा को रोकने से मुक्ति मिल सकेगी।

Visits: 32

Leave a Reply