सख्ती !पूर्व सांसदों को सरकारी बंगलों से पुलिस करायेगी बेदखल

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2019। कई बार प्रयास के बाद भी सरकारी बंगले खाली न करनेवाले पूर्व सांसदों पर अब सरकार ने सख्ती का रुख अपनाते हुए पुलिस की मदद से बंगलों जबरन खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि संपदा विभाग ने सरकारी आवास के आवंटन की पात्रता खो चुके पूर्व सांसदों से आवास सख्ती से खाली कराने के लिए हाल ही में संशोधित सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम के तहत सोमवार को सख्ती से बेदखली की कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया है कि आवास खाली करने के नोटिस का तीन दिन में पालन न करने या इसका उचित कारण नहीं बताने पर संशोधित कानून के तहत पुलिस द्वारा उक्त संपत्ति को सख्ती से खाली कराने का प्रावधान है।
इसके तहत बिहार के गया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद हरि मांझी के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास सहित तीन आवंटियों के घर पुलिस की मदद से बुधवार को खाली कराने का आदेश जारी किया गया है। अभी तक 40 पूर्व सांसदों ने बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। सरकार की इस कारर्वाई से अब तक सरकारी बंगलों में कब्जा जमाये पूर्व सांसदों में खलबली मची हुई है।

Visits: 72

Leave a Reply