ग्रीन पटाखा ! पर्यावरण सुरक्षा हेतु अब इको फ्रेंडली पटाखे मिलेंगे बाजार में

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर 2019। पर्यावरण की बिगड़ती हालात के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर विगत वर्षों ही रोक लगायी थी।
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और शीर्ष अदालत द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइंस और मानकों के अनुसार अब ग्रीन पटाखे दिल्ली में ही मिल सकेंगे।
बताते चलें कि ग्रीन पटाखों का निर्माण करने हेतु सीएसआईआर ने पटाखे बनाने वाली कंपनियों के साथ 230 एमओयू किए हैं। ग्रीन पटाखे सीएसआईआर और नीरी के साझा रिसर्च से तैयार किए गए हैं। इन पटाखों का परिक्षण पार्यावरण मंत्रालय के साथ तमिलनाडू के शिवगंगा में भी किया गया। इन पटाखों में बोरियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिस वजह से इन पटाखों से कम प्रदूषण होगा। केंद्रीय विज्ञान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए ग्रीन पटाखे जारी किये।
इन ग्रीन पटाखों पर ग्रीन लेबल और क्यूआर कोडिंग की गई है ताकि इन पटाखों को दूसरे परंपरागत पटाखों से अलग पहचाना जा सके।

Visits: 44

Leave a Reply