ई नीलामी ! प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी तिथि बढ़ी

नई दिल्‍ली, 03 अक्टूबर 2019। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न स्थानों से मिले उपहारों व स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी को आगामी 17 अक्तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया है।
बताया गया है कि जनता की जबरदस्त मांग के चलते नीलामी का समय और आगे बढ़ाया गया है।
बताते चलें कि पहले यह नीलामी 27 सितंबर से आज तीन अक्तूबर तक रखी गई थी। इस नीलामी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले लगभग 2700 से अधिक उपहारों व स्मृति चिह्नों के लिए ऑनलाइन बोली मांगी जा रही है। नीलामी से मिलने वाली समस्त धनराशि को नमामी गंगे मिशन में उपयोग किया जाएगा। अभी तक हुई नीलामी के दौरान बहुत सारे सेलीब्रेटी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी आम लोगों के साथ बोली लगाने वालों में शामिल रहे हैं।

Visits: 37

Leave a Reply