प्रगति ! प्रदेश में खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज

लखनऊ,02 अक्टुबर 2019। प्रदेश को अब शीघ्र ही नये मेडिकल कालेजों की सौगात मिलेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ और ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज आरम्भ करने की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर, चंदौली, गोंडा, बुलंदशहर, औरैया, अमेठी, सोनभद्र, लखीमपुर, पीलीभीत, और ललितपुर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट ने वाराणसी में काशी- विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 318.67 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

Visits: 45

Leave a Reply