दीक्षांत समारोह ! प्रधानमंत्री ने छात्रों से किया  भारत को याद रखने का आह्वान

चेन्नई, 30 सितम्बर 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आईआईटी मद्रास में आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में भाग लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। समारोह में प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवाओं को अपनी मातृभूमि भारत से जुड़े रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी अमेरिका से लौटा हूं। इस यात्रा के दौरान, मैं बहुत से राष्ट्राध्यक्षों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों से मिला।हमारी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी, वह था नए भारत के बारे में हमारा दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास। कहा कि विश्व की भारत से ‘‘बहुत उम्मीदें’’ हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। पीएम ने तमिलनाडु की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पहाड़ चलते हैं और नदियां स्थिर होती हैं। हम तमिलनाडु में हैं, जिसे एक विशेष गौरव प्राप्त है, यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है और यह भारत में सबसे नई भाषा में से एक है, आईआईटी-मद्रास लिंगो।लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आने के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को भी दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम निश्चित तौर पर भारत का तेजी से कल्याण सुनिश्चित करेंगे। हम इसे इतना महान देश बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा।’’

Visits: 37

Leave a Reply