गोष्ठी !कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए को समाप्त कर मोदी सरकार ने किया सराहनीय कार्य

गाजीपुर,29 सितम्बर 2019। भारतीय एकता अखंडता को अच्छुण रखने के अपने राष्ट्रीय एकता अभियान मे एक राष्ट्र,एक संविधान के स्पष्ट नीतियों के निहितार्थ जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए को समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान के तहत आज प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे नगर के वंशीबाजार मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर वंदेमातरम के गायन से हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व मुख्य वक्ता डा मांधाता राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा 370 तथा 35 ए को कश्मीर से समाप्त करने के बाद हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें समझायें कि भारत की सम्पूर्ण जनता के साथ उनका पारस्परिक और भावनात्मक सामाजिक समन्वय स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि देश को बढ़ती जनसंख्या और भ्रष्टाचार पर नीतिगत फैसला लेकर इसके प्रति जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निष्ठा है उसपर प्रभावी कार्य करना होगा।
प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य रहा है कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों का सेकुलरवाद, जो तुष्टिकरण की राजनीति को लगातार बढावा देती रही। धारा 370 तथा 35ए के हटने से जम्मू कश्मीर की जनता को वास्तविक रुप से आजादी मिली है। तुष्टिकरण की राजनीति कर भाजपा के राष्ट्रवादी विचारों का विरोध करने वालों के मुहँ पर करारा तमाचा है। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय ने कहा कि 370 व 35ए के हटने की परिचर्चा आज देश ही नहीं विदेशों मे हो रही है। कश्मीर के लिए हजारों हजार भारतीय युवाओं ने अपने जान की कुर्बानी दी है। इस कार्य से भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री के प्रति सारा देश कृतज्ञ है।
गोष्ठी को युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सिंह पटेल,रामहित राम, प्रभुनाथ चौहान,व्यास मुनी राय, सरोज कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पांडेय ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश के लिए कलंक 370 तथा 35 ए के समाप्ति से देश को मुख्य धारा में जोडऩे का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। यह मोदी सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है।
अन्त में सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि हम जनजागरण के माध्यम से देश की जनता को बताना चाहते है कि उपरोक्त धाराओं से जम्मू कश्मीर सहित देश की जनता ने भारी दुष्परिणाम झेला है। देश की जनता यह जानती है कि इसे हटाना भी आसान नहीं था परन्तु भारत के जनमानस की इच्छानुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढनिष्ठा शक्ति के बल यह संभव हो सका है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील सिंह, राजेश भारद्वाज,रामनरेश कुशवाहा, योगेश सिंह,विनोद अग्रवाल, सुमित तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अच्छे लाल गुप्ता, अनिल पांडेय,मुकेश राय,ओमकार सिंह,निमेष पांडेय, साक्षी श्रीवास्तव,सुरेश बिंद,साक्षी श्रीवास्तव, माया सिंह,रेशमी शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक अनिल यादव ने किया।

Visits: 49

Leave a Reply