कहर ! तेज बारिश में ढहे दर्जनों मकान

मिर्जापुर-आजमगढ़- गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 28 सितम्बर 2019। प्रदेश के आजमगढ़, मिर्जापुर और गाजीपुर जिलों में बारिश के बीच कच्चे मकानों के ढहने की अलग अलग घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।
मिर्जापुर शहर के घंटाघर इलाके में तड़के बारिश के बीच सतीश कुमार के कच्चे मकान के ढहने से सतीश कुमार 60वर्ष, उनकी पत्नी माधुरी देवी 58 वर्ष व उनका बेटा किशन कुमार 24वर्ष मलबे में दब गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मलबे से तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ में मूसलाधार बारिश से लालगंज तहसील के रामपुर बढ़ौना गांव में अलसुबह तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबने से शीला 37वर्ष और उसके 14 वर्षीय पुत्र लकी की मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से दोनों शव मलबे से बाहर निकाले गये। वहीं दूसरी ओर बुढ़नुपर तहसील के अहिरौला कस्बे में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर किसान रामदरश 48वर्ष की मौत हो गयी। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर दैवीय आपदा में मृतकों के परिजन को चार—चार लाख रूपये मुआवजा दिया जायेगा।
इसी क्रम में गाजीपुर में लगातार चल रही बारिस ने जहां कई आशियाना उजाड़ा है। बारिश के चलते गत रात कासिमाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में कच्चे मकान की दीवार ढहने से दो लोग मौत के आगोश में जा समाये। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मेख गांव में रात में कच्चे मकान की दीवार ढहने से सुखराम60वर्ष की तो शहबाजपुर गांव में दीवाल ढहने से अतवारी देवी 45वर्ष की उसके मलवे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ख़ानपुर थाना क्षेत्र के नोनगरा बस्ती में रामबदन यादव वर्ष60 के कच्चे मकान की दीवार गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।सैदपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र ने रामबदन के घर पहुच स्थलीय निरीक्षण किया और उनके परिवार को मदद के लिए आश्वासन दिया।

Visits: 65

Leave a Reply