मुलाकात ! पर्यावरण बचाने के लिए मोदी ने कैरेबियाई नेताओं से किया ₹1000 करोड़ के सहयोग का आश्वासन

नई दिल्ली,26 सितम्बर 2019। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई समुदाय के 15 सदस्यीय समूह कैरीकॉम से भेंट की। भेंट के दरम्यान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कैरीकॉम अपने संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। भारत-कैरीकॉम नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कैरीकॉम देशों की तरह भारत भी गरीबी और जलवायु से संबंधित मुद्दों से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कैरीकॉम से संबंध बढ़ाना चाहता है, जिसमें दोनों देशों का फोकस उनकी जनता के समग्र विकास पर हो। कैरीकॉम देश लगभग 1,77,000 वर्ग मील में फैले हैं और 15 देशों में इनकी जनसंख्या लगभग 1.8 करोड़ है। पीएम मोदी ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु ₹1000 करोड़ की मदद की घोषणा की। कैरीबियन समुदाय (कैरीकॉम) और भारत ने अपने दशकों पुराने संबंधों को दोबारा मजबूत करते हुए इसी महीने के.जे. श्रीनिवास को कैरीकॉम में अपना नया राजदूत नियुक्त किया।
एंटीगुआ एंड बारबुडा, बहामास, बारबडोस, बेलीज, डोमिनिक, ग्रेनाडा, गुयाना, हैती, जमैका, सैंट किट्स एंड नेविस, सैंट लूसिया, सैंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडाइन्स, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो ने सम्मेलन में भाग लिया।

Visits: 23

Leave a Reply