आतंकी ! मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल वहाब शेख गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2019। गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल वहाब शेख को जेद्दा से अहमदाबाद लौटते ही गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी अब्दुल वहाब शेख पर जेहादी गतिविधियों के लिए भड़काने और फंडिंग मुहैया करवाने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि उसे 2003 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस के मुताबिक वर्ष 2003 में एक साजिश के तहत 3 नेताओं की हत्या के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई गई थी। उसमें अब्दुल वहाब शेख का नाम आया था। वर्ष 2003 में इस मामले में 82 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें 12 से ज्यादा आरोपी फरार थे। गुजरात पुलिस के मुताबिक इस साजिश के तहत बीजेपी नेता हरेन पंड्या की हत्या के बाद वीएचपी नेता जयदीप पटेल और जगदीश तिवारी को गोली मारी गयी थी, हालांकि जानलेवा हमले के बावजूद दोनों की जान बच गई थी। अब्दुल वहाब शेख कई सालों से सऊदी अरब के जेद्दा में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि अब्दुल वहाब शेख पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, और जैश-ए-मोहम्मद की मदद से हिंदू नेताओं की हत्या कराकर समाज में खौफ कायम करना चाहता था।

Visits: 40

Leave a Reply