आरडीएक्स !  जम्मू कश्मीर के कठुआ से 40 किलो विस्फोटक बरामद

नई दिल्ली, 23सितम्बर 2019। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके के एक घर से आज सुरक्षाबलों ने 40 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। विस्फोटक मिलनते ही सेना ने सारे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार सांबा और कठुआ जिले के सैन्य क्षेत्रों पर आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकियों की ओर से सांबा और कठुआ जिले के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाने के इनपुट मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट में खास तौर पर सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। इस जानकारी के बाद सेना ने इलाके के एक घर पर रेड मारी,जहां से सुरक्षाबलों को ये विस्फोटक सामाग्री मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ और भी घरों में रेड मारी गई है। सेना ने इलाके की सर्च के लिए घेर लिया है। दोनों ही जिले भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं। इन जिलों में सेना के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे हुए हैं।

Visits: 24

Leave a Reply