तस्करी ! पत्रकारिता की आड़ में, तीन चढ़े महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे

गाजीपुर,22 सितम्बर 2019। फर्जी पत्रकार बनकर
अपना रुतबा बढ़ा, लोगों पर धौंस दिखा ब्लैकमेल कर धनउगाही करनेवाले तथाकथित पत्रकारों के चलते जिले में पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है। आये दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी पत्रकारों द्वारा लोगों को धमकाकर धन उगाही के मामले मिलते रहते हैं। फर्जी परिचयपत्र व माइक लेकर ऐसे लोग घूम घूमकर बाजार, थाने व कार्यालयों में पहुंच कर वीडियो बनाने व खबर प्रकाशित करने के नाम पर पहले सम्बन्ध बनते हैं और फिर उन्हीं सम्बन्धों का हवाला देकर लोगों को धमकाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं।
मीडिया के नाम पर लोगों को भयभीत कर धन उगाही करनेवाले ऐसे लोगों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही थी,तभी एक मामले ने इनकी पोल खोल दी और मीडिया के नाम की धौंस दिखाने वाले तथाकथित पत्रकार व दो महिला सहित पांच लोग नौ सितम्बर को जंगीपुर थाना पुलिस के बिछाये जाल में आकर सिकंजे के पीछे पहुंच गए।
आज घटना की पुनरावृत्ति एक बार फिर सामने आयी जब मुम्बई में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को महाराष्ट्र पुलिस ने आज बिरनो पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
महाराष्ट्र पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक रणजीत सिंह परदेशी थाना विरार जिला पालघर (महाराष्ट) ने बताया कि एक माह पहले अजय यादव मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मुम्बई के विरार पहुंचा था। उसके वहां पहुंचने की जानकारी मुम्बई पुलिस को मुखवीर से मिली परन्तु जब तक पुलिस वहां पहुंची, अजय मादक पदार्थों की सप्लाई कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला
उनकी जानकारी जूटाकर महाराष्ट्र पुलिस ने गाजीपुर का रुख किया। अन्ततः जिले की बिरनो
पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने तीनों तस्करों को अपनी गिरफ्त में लेकर मुम्बई रवाना हो गई।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बिरनो अब्दुल वसीम खान का कहना रहा कि मादक पदार्थों के सप्लायर गैंग का सरगना अजय यादव एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी परिचय पत्र और माइक लेकर अपने आपको पत्रकार बताकर लोगों पर धौंस दिखाता था। पता चला है कि अजय यादव थोड़े ही समय में ड्रग्स की तस्करी से करोड़ो रूपये अर्जित किया है। अजय इससे पूर्व भी जिले के जंगीपुर और इलाहाबाद से हीरोइन की तस्करी में जेल जा चुका है।
मादक पदार्थों की तस्करी में पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों तस्कर गाजीपुर जिले के निवासी हैं। उनकी पहचान अजय यादव 38वर्ष निवासी रायपुर थाना मरदह,राजेश राजभर 43वर्ष निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो और भगवान यादव 27वर्ष निवासी अरसदपुर थाना जंगीपुर है।
हंसराजपुर, बिरनो, जंगीपुर सहित शहर में फर्जी पत्रकारों की चर्चा लोगों के जुबान पर है। लोगों ने जिला प्रशासन से सभी पत्रकारों की जांच कराने व फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कठोर कारर्वाई की मांग जनहित में की है।

Visits: 122

Leave a Reply