बाढ़ ! एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बाढ़पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री तो शम्मे हुसैनी मेडिकल कॉलेज ने बांटी दवाइयां

गाजीपुर, 22 सितम्बर 2019। जिले में हुई कम बरसात के बावजूद नदियों के बढ़ते जलस्तर के चलते जिले की पांच तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वयपुर देवकली में स्वयं बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी। गंगा का बढ़ता जलस्तर तटवर्ती गांवों के लिए मुसीबत बना हुआ है।गंगा में आई बाढ़ के चलते जिले के सैकड़ों गांव पानी से घिरे हैं और हजारों ग्रामवासी बेघर हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गंगा में पानी का बढ़ाव जारी रहा। उसी क्रम में आज करंडा क्षेत्र के दीनापुर माध्यमिक विद्यालय पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह तत्पर है। जिले के सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री भेंजी गयी है। बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु शासन-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राहत सामग्री के पैकेट में दस-दस किलो आटा, चावल व आलू, दो किलो अरहर की दाल, एक किलो भूना हुआ चना, 10 पैकेट बिस्किट, 2 लीटर मिट्टी का तेल, एक पैकेट फरुही,एक मोमबत्ती तथा एक माचिस है। इस मौके पर सदर एसडीएम व तहसीलदार सहित कानूनगों शिवजी सिंह, लेखपाल रविन्द्र गुप्ता, प्रधान सिकन्दरपुर गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं सरकारी अमले के अतिरिक्त शम्मे हुसैनी ट्रामा सेन्टर, पैरा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल गाजीपुर द्वारा आज बाढ़ग्रस्त रेवतीपुर ग्रामपंचायत के बहोरिक राय पट्टी में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दवाओं और राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया गया।

Visits: 60

Leave a Reply