चिन्मयानंद प्रकरण ! पहुंचे न्यायिक हिरासत में

लखनऊ,20 सितंबर 2019। यौन शोषण के आरोपी भाजपा नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को आज गिरफ्तारी के बाद चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया है कि स्वामी चिन्मयानंद को आज उनके आश्रम से एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी ने कहा कि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी में देरी नही हुई, वीडियो के परीक्षण के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
एसआईटी की एक टीम ने आज चिन्मयानंद को शाहजहांपुर के मुमुक्षु आश्रम स्थित उनके दिव्य धाम से गिरफ्तार किया जिसके बाद उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय परीक्षण के लिए ले जाया गया था।शाहजहांपुर की अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। विशेष जांच दल के प्रमुख नवीन अरोड़ा ने कहा- स्वामी चिन्मयानंद ने बॉडी मसाज और यौन वार्तालाप के लगे आरोपों को मान लिया है।
बताते चलें कि चिन्मयानंद को उनके ही कॉलेज की कानून की छात्रा और उसके पिता द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
चिन्मयानंद की अधिवक्ता पूजा सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम पुलिस बल के साथ दिव्य धाम पहुंची और उसने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि, स्वामी पर उनके ही कॉलेज की छात्रा ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष पीठ गठित करवा कर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था। स्वामी को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी टीम का नेतृत्व यूपी पुलिस के महानिरीक्षक नवीन अरोरा कर रहे हैं।

Visits: 37

Leave a Reply