हवाई सर्वेक्षण ! मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

गाजीपुर, 20 सितम्बर 2019। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हेलीकाप्‍टर से बाढ़ प्रभावित इलाकाें का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जनपद के बाढग्रस्त क्षेत्रो का हवाई भ्रमण करते हुए करीब तीन बजे गंगा दास बाबा बालिका इण्टर कालेज के परिसर में बने हेलिपैड पर पहुंचे।इसके बाद वे वहां से कार से गंगादास बाबा आश्रम पहुंच कर बाढ पीड़ितो से मुलाकात की तथा उनमे राहत सामाग्री का वितरण किये।
बताते चलें कि जिले में बाढ़ की खतरनाक स्थिति बनी हुई है। जिले के गंगा के आसपास के क्षेत्रों सहित जिले की पांच तहसीलों के सैकड़ो गांव प्रभावित है। गावों से लोग पलायन करने लगे हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बाढ से कोई गांव घिरा है तो प्राथमिकता के आधार पर वहां के लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया जाये। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक परिवार को दस किलो आटा, दस किलो चावल, दाल,गुड़,चना, मोमबत्ती जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी जायें। कहा कि राहत वितरण कार्य मे जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होने राहत शिविरों में भोजन, दवा, साफ-सफाई एंव चिकित्सको की तैनाती के अतिरिक्त पशुओ को चारा, पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने बताया कि जनपद में 92 बाढ़ चौकिया एवं 28 बाढ राहत शिविर बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त बचाव एवं सुरक्षा हेतु एनडीआरएफ कीे टीम सहित 515 नावें लगायी गयी हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, मंत्री नीलकण्ठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, विधायक त्रय संगीता बलवन्त, अलका राय व सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, भाजपा प्रदेशमंत्री रामतेज पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित जनपदीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिनरायण हरीश एवं धन्यवाद ज्ञापन सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने किया।

Visits: 72

Leave a Reply