सत्याग्रह ! वयोवृद्ध गांधीवादी राजनाथ शर्मा की हालत अब खतरे की ओर

बाराबंकी, 17 सितंबर 2019। नगर के गांधी भवन में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कर रहे वयोवृद्ध गांधीवादी राजनाथ शर्मा 76 वर्ष की हालत अब बिगड़ने लगी है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर सत्याग्रह जारी रहा तो उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आज सत्याग्रह के दूसरे दिन सत्याग्रही राजनाथ शर्मा के स्वास्थ्य का स्वास्थ्य परीक्षण करने आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी.एम मिश्रा ने बताया कि श्री शर्मा का रक्तचाप, ब्लड शुगर और मूत्र में क्रिटनिन की मात्रा बढ़ गई है। जिसके कारण उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। राजनाथ शर्मा की सेहत बिगड़ने की खबर वायरल होने के बाद भी सरकार और प्रशासन हरकत में नहीं आ रहा है। ऐसे में सत्याग्रही राजनाथ शर्मा अपनी मांगें पूरी होने तक सत्याग्रह जारी रखने पर अड़े हुए हैं। श्री शर्मा से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हफीज भारती, समाजसेवी नीरज दूबे, विनय कुमार सिंह, अजीज अहमद, अल्पसंख्यक संघ के अध्यक्ष शफीउद्दीन अहमद, भाकपा के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन, फरहान अहमद, आदित्य यादव, सद्दाम हुसैन, सलमान अशरफ किदवई, नसीम खान, शाहनवाज किदवई, जमाल नईम खान, श्रीनिवास त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र प्रताप सिंह यादव, गयादीन यादव, वीरेन्द्र सिंह सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनकी मांगों का पूर जोर समर्थन किया है।

Visits: 30

Leave a Reply