भड़ास ! सत्ता में आने पर सपा खत्म करेगी आजम खां के मुकदमे

रामपुर, 14 सितंबर 2019। सांसद आजम खां पर दर्ज किए गये मुकदमों पर रोष जताते हुए सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा के सरकार में आने पर सांसद आजम खां पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी तौर पर भी मदद और आंदोलन भी किया जाएगा।
बताते चलें कि स्थानीय सपा सांसद आजम के समर्थन में दो दिवसीय दौरे पर कल अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे और हमसफर रिसॉर्ट में रात गुजारी। आज सुबह उन्होंने उलेमा, वकीलों, पुलिस द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किए गए परिजनो तथा सपा नेताओं से भेंट की। दोपहर बाद जब वह जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे तो घुसे तो विश्व विद्यालय से लगे आलियागंज के ग्रामीणों ने छतों से उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन में विधायक अब्दुल्ला आजम की मौजूदगी में मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बहुत सारी एफआईआर की कॉपी मिली हैं, लेकिन इनसे समाजवादी डरने वाले नहीं हैं। सियासी लड़ाई भी लड़ी जाएगी और जेल जाने को भी तैयार हैं। सपाई जब जेल जायेंगे तो जेल छोटी पड़ जायेंगी। प्रधानमंत्री पर उन्होने कहा कि मोदीजी देश को कहां ले जाना चाह रहे हैं। जालौन में गांधी जी की मूर्ति तोड़ दी, भीड़ तंत्र लगातार हावी है। नया टैरिफ कानून टेरेरिज्म सा महसूस हो रहा है।देश में आर्थिक मंदी है। देश की अर्थव्यवस्था बद से बदहाल है। जीडीपी कहां से कहां पहुंच गई। ऐसे अच्छे दिन लाएंगे? कहा कि 370 हटा दी, उससे देश की दुनिया में बदनामी हुई है। अब 371 को भी हटाने की तैयारी है। जौहर विवि के बाद वह सीधे आजम खां के घर चले गये।

Visits: 47

Leave a Reply