वीडियो कांफ्रेंसिंग ! दो राष्ट्रों के मध्य पीएम मोदी व नेपाल के पीएम ने किया पेट्रो पाइपलाइन का उद्घाटन

नई दिल्ली, 10 सितंबर 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के पीएम केपी ओली ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत-नेपाल पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो। विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नए क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नए अवसरों का लाभ उठाया है।मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है। इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने पड़ोसी और निकटतम मित्र के नाते सहयोग के लिए अपना हाथ बढ़ाया था। पिछले पांच वर्षों में हमने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा किया है। पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी वीरगंज का भी उद्घाटन किया था।

Visits: 72

Leave a Reply