पंचांग व राशिफल – 09 सितंबर 2019

पंचांग व राशिफल – 09 सितंबर 2019
पंचांग
माह – भाद्रपद
तिथि – एकादशी – 24:32:57 तक
पक्ष – शुक्ल
वार – सोमवार
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा – 08:36:26 तक

सूर्योदय – 06:02:50
सूर्यास्त – 18:34:01
चंद्रोदय – 15:46:00
चन्द्रास्त -26:25:00

अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त – 12:43:27 से 13:33:32 तक, 15:13:42 से 16:03:46 तक
कुलिक – 15:13:42 से 16:03:46 तक
कंटक – 08:33:04 से 09:23:08 तक
राहुकाल – 07:36:43 से 09:10:37 तक

आज का चौघड़िया / आज का शुभ मुहूर्त
अमृत – 06:07 से 07:39
शुभ – 09:12 से 10:45
चर – 13:51 से 15:24
लाभ – 15:24 से 16:57
अमृत – 16:57 से 18:30

राशिफल
मेष
आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी बरतें। विरोधी हावी होने का प्रयास कर सकते हैं। विवादों की स्थिति से दूर व अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा।

वृषभ
रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। व्यापार के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

मिथुन
आज कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथियों और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ व कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। परिवार में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

कर्क
आज के दिन आपके शरीर मे बेवजह आलस्य रहेगा और परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य संबन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । नकारात्मक विचार जन्म के कारण गुस्से से आपके काम काज खराब रहेगे।

सिंह
आज के दिन आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी। आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार एवं बड़े-बुजुर्गों का अच्छा सुख प्राप्त होगा। किसी प्रकार के बड़े कामो मे हस्तक्षेप न करे अन्यथा हानि का सामना करना पड सकता है ।

कन्या
वाहन के प्रति सावधानी रखें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है।आपको किसी कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

तुला
आज किसी अधूरे कामो को पूरा करने का अच्छा समय है। परिवार में स्वास्थ्य सम्बंधित दिक्कत आ सकती है। आज के दिन शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।आप अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहेंगे।

वृश्चिक
आज आपका दिन मिला जुला असर देने वाला रहेगा । पहले से अटके हुए कार्य बन सकते हैं। नई योजनाओं पर कार्य आरंभ करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह अवश्य कर लें । आपको परीक्षा एवं प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

धनु
मन में गुस्से की भावना बन सकती है।आपके शरीर में बेवजह के आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी। आपको परीक्षा आदि में निराशाजनक परिणाम मिल सकते हैं। भविष्य को लेकर आशंका बनी रहेगी।

मकर
मानसिक भटकाव की स्थिति बनी रहेगी। पेट के रोग आपको परेशान कर सकते हैं । खान-पान पर नियंत्रण रखें। परिवार के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। व्यय की अधिकता रहेगी ।

कुंभ
आपको वाहन के प्रति विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी। आप के मन में नया उत्साह और जोश देखने को मिलेगा। परिवार की तरफ से आपको साथ प्राप्त होगा। आपको किसी प्रकार के आरोप का सामना करना पड़ सकता है। नीले रंग से परहेज रखे।

मीन
आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ विचारों में मतभेद या उनकी तरफ से किसी प्रकार की तकलीफ आपको मिल सकती है। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें भी पेश आ सकती हैं। किसी तरह के झूठे आरोप आप पर लग सकते है ।

Visits: 87

Leave a Reply