जागरूकता ! पुलिस एप “यूपीकॉप”के बारे में चला अभियान

गाजीपुर, 07सितम्बर 2019।आम जनता की सेवा व उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने और उनके द्वारा की गई शिकायतों की स्थिति जानने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी काप मोबाइल ऐप का संचालन आम लोगों के प्रयोगार्थ किया है। जन सामान्य व्यक्ति इसके प्रयोग से प्रदेश के किसी भी स्थान से अपने मोबाइल से अपनी शिकायत की ई प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायत की आवश्यक जानकारियां समय-समय पर एसएमएस द्वारा प्रदान की जाती रहेंगी।

     उसी क्रम में  युवा वर्ग को जागरूक बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जनहित में यूपी कॉप ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस एप "यूपीकॉप" का प्रशिक्षण आज दुल्लहपुर के कमला पांडेय डिग्री कॉलेज, स्वर्गीय रामधारी डिग्री कॉलेज देवा दुल्लहपुर तथा जनता इंटर कॉलेज देवा दुल्लहपुर में उप निरीक्षक अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में दिया गया। उसी क्रम में सीसीटीएनएस प्रभारी अमित तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि इस एप पर जनता के हितार्थ,पुलिस विभाग से जूड़े कुल 27 किस्म की सुविधायें मौजूद हैं। उनका उपयोग आप आवश्यकता अनुसार बगैर पुलिस स्टेशन गये ही लाभ उठा सकते हैं। इस एप के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र, प्राथमिकी पंजीकरण, जिले से थाना स्तर के अधिकारी का नंबर, गुम संपत्ति, नकल रपट निकालना व साइबर क्राइम की रिपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं का लाभ आपको मिल सकता है। घर बैठे ही आप उनका सरलता से उपयोग कर अनावश्यक भागदौड़ से बच सकते हैं।

यूपी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों विद्यालयों में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उप निरीक्षक अमरनाथ सिंह, सीसीटीएस प्रभारी अमित तिवारी कांस्टेबल पुष्प राज यादव, कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण के साथ प्रबंधक अनिल पांडेय व शारदा राय आदि मौजूद रहे।

Visits: 95

Leave a Reply