गणेशोत्सव ! महाराष्ट्र में मची धूम

मुम्बई, 02 सितम्बर 2019। गणेशोत्सव का दस दिवसीय विशेष पर्व आज पारम्परिक पूजा-अर्चना और ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के नारों के बीच आरम्भ हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा मुम्बई सहित महाराष्ट्र के अनेकों हिस्सों में आज गणेशोत्सव की शुरुआत गणेश मंडलों द्वारा प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा रखकर की गयी। कई मंडलों में विभिन्न आकार और अलग-अलग रंग-रूप की गणेश की मूर्तियां रखीं गईं तो काफी श्रद्धालुओं द्वारा बप्पा को अपने घर में स्थापित किया गया है।
बताते चलें कि लोकमान्य तिलक द्वारा करीब 100 वर्ष पहले इस उत्सव की शुरुआत की गई थी। मुम्बई के सबसे मशहूर मंडल लालबागचा राजा में सुबह-सुबह ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। अधिकारिक सूत्रों ने पहले ही अनुमान था कि इस वर्ष मुम्बई में 7,703 सार्वजनिक और 1.63 लाख घरों में गणपति विराजमन होंगे।

Visits: 63

Leave a Reply